Posts

Showing posts from June, 2021

भगवान शिव की प्राचीन कथा

Image
नमस्कार दोस्तों मैं दीपक शर्मा स्वागत करता हूं अपने चैनल         Bhakti story 2                    में         आज का टॉपिक है भगवान शिव की प्राचीन कथा बहुत समय पहले एक गांव में एक पंडित और पंडिताइन रहते थे वह तो भगवान शिव के परम भक्त थे वह जो पंडित था क्या भगवान शिव की साधनों में निरंतर भगवान शिव की साधना करतार जाप मंत्रों का जाप करता रहता था और उसे थोड़ा बहुत आयुर्वेद का भी ज्ञान था जो वह लोगों का इलाज मुफ्त में करता था और उनसे पैसे भी नहीं देता था और उनसे बस यही कहता कि आप भगवान भोलेनाथ का नाम ले परंतु उसको कोई संतान न थी जब उसकी पत्नी घर से बाहर जाति पानी वानी लेने या और भी कई काम कर ले तब आप पड़ोस की महिलाएं उससे कहती तो बाज है बाज का देखना अशुभ होता है को अभागन है उसको ताने देती रोज-रोज के बताने सुनकर एक दिन आत्महत्या करने के लिए नदी पर गई परंतु वहां माता पार्वती भेष बदलकर वहां प्रकट हुई साध्वी का रूप लेकर माता ने उसे आत्महत्या करने से रोका और कहा बेटी यह करना गलत है क्योंकि ईश्वर का जन्म आत्महत्या करने से किसी भी समस्या का हल नहीं होता वह कहती है की है है मां लोग मुझे बाज कहते ह