Posts

Showing posts from January, 2022

निधिवन की जानकारी

Image
नमस्कार दोस्तों मैं दीपक शर्मा स्वागत करता हूं अपने चैनल  Bhakti story 2            मैं आज का टॉपिक है निधिवन की जानकारी भगवान श्री कृष्ण के बारे में तो सभी जानते हैं श्री कृष्ण  की जन्मभूमि मथुरा के पास ही है निधिवन निधिवन बहुत  ही रहस्यमय है क्योंकि लोग कहते हैं भगवान श्री कृष्ण ने राधा से कहा था कि मैं हमेशा  यहां पर आऊंगा निधिवन को दुनिया का सबसे  रहस्यमई जगह माना जाता है कहते हैं लोग भगवान श्री कृष्ण आज भी यहां आते हैं  यहां अपनी वह 16,000 गोपियों के साथ रास रचाते हैं  फिर सुबह होते ही वह चले जाते हैं गायब हो जाते है  उनके आने के बहुत से सबूत है जैसे दातुन लड्डू ऑन एक  लोटा जल राधा रानी का सिंगार जिसे रंग महल के  अंदर सात तालों में बंद किया जाता है लेकिन सुबह  सब कुछ बदला रहता है जब सुबह मंदिर का द्वार खुलता  है तब सब कुछ बिखरा हुआ रहता है दातुन चाबी हुई  मिलती है पान खाया हुआ मिलता है लड्डू भी खाए हुए  मिलते हैं लोटे का पानी भी पिया हुआ और फैला हुआ  मिलता है  7 ताले लगने के बाद भी यह सब देखकर सब  हैरान होते हैं की है किसने की है लेकिन सबको पता  भगवान श्री कृष्ण आते हैं राधा रानी

भगवान शिव और ब्रह्मांड से जुड़ी छोटी सी जानकारी

Image
नमस्कार दोस्तों मैं दीपक शर्मा स्वागत करता हूं अपने चैनल Bhakti story 2              मैं आज का टॉपिक है भगवान शिव ब्रह्मांड से जुड़ी छोटी सी जानकारी जब कभी हम आकाश की ओर देखते हैं तो हम सोचते हैं किसको किसने बनाया ब्रह्मांड की उत्पत्ति कैसे हुई हमारी उत्पत्ति कैसे हुई अगर हम अपने ग्रंथों का वैज्ञानिक विश्लेषण करेंगे तो हमें इनका जवाब जरूर मिलेगा हिंदू धर्म की शुरुआत शिव से होती है मगर यह शिव है क्या शिव है कौन क्या वह भगवान है जिसने हमें बनाया तो फिर शिव को किसने बनाया शिव कहां से आए इस प्रश्न का जवाब भी हमें हमारे प्राचीन ग्रंथों में मिलता है एक बार की बात है एक साधु ने शिव से पूछा कि आप के पिता कौन है उस समय भगवान शिव ने उत्तर दिया ब्रह्मा मेरे पिता है साधु ने फिर पूछा आपके दादा कौन हैं विष्णु मेरे दादा है साधु ने पूछा कि आप के परदादा कौन है तो शिव ने कहा मैं खुद ही अपना परदादा हूं इस कहानी को अगर हम देखें तो यह पता चलता है कि ना तो इस कहानी का कोई अंत है ना ही कोई उत्पत्ति जहां से शुरू हुई वहीं खत्म और फिर शुरू अगर हम विज्ञान की ओर से देखें तो हमारे ब्रह्मांड की उत्पत्ति एक छोटे बिं